Tuesday, October 20, 2020

रामसिह विश्नोई 86 वा जंयती समारोह तिलवासनी मे आयोजित

 --
 मंहत नृसिंह दास के सानिध्य मे आयोजित हुआ हवन का कार्यक्रम -
स्पष्ट दबंग छवि के कारण विश्नोई को आज भी लोग जानते हैं

सर्व समाज के लिए काम करने वाले विश्नोई को लोग आज भी याद करते हैं
रामसिंह विश्नोई हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे- महेंद्र विश्नोई
विश्नोई समाचार  न्यूज पीपाड शहर (पत्रकार लक्ष्मण विश्नोई)  :-निकटवर्ती ग्राम तिलवासनी में बस स्टैड के पास स्थित विश्नोई स्मारक पर मंगलवार 20 अक्टूबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा  बिश्नोई महासभा के पुर्व अध्यक्ष, छतीस कोम के मसीहा रहे, साब के नाम से विख्यात  स्वर्गीय राम सिंह  विश्नोई की 86 वी जयंती समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने बताया कि स्वर्गीय रामसिंहजी विश्नोई एक स्पष्ट वक्ता और दबंग छवि के कारण आज भी आमजन के दिलों में जिंदा है रामसिंहजी ने कभी दलगत राजनीति नहीं की। राजनीति से उठकर सभी समाज के लोगों की सेवा स्वर्गीय रामसिंहजी ने की थी ,उनके किए हुए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं ।तिलवासनी में उनके समाधि स्थल पर बने हुए स्मारक पर मंगलवार सुबह से ही श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। मंगलवार सुबह बिश्नोई समाज के परंपरा अनुसार तिलवासनी बिश्नोई बगीची के महंत नरसिंह दास के सानिध्य में 120 शब्दों के साथ हवन पाहल का आयोजन किया गया। उसके तत्पश्चात वहां उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों तथा अनेक लोगों ने स्वर्गीय  राम सिंह  विश्नोई के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा राम सिंह जी के किए हुए कार्यों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।कोरोना काल को देखते हुए प्रतिवर्ष होने वाले श्रद्धांजलि समारोह इस बार स्थगित रखा गया ।लोगों ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने चहेते नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस मोके पर रामसिंहजी के पुत्र अमरसिंह, लुणी विधायक महेन्द्र खोखर,पुर्व प्रधान कुसुम विश्नोई,राष्ट्रीय विश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष विक्रम विश्नोई,तिलवासनी संरपच अनिल विश्नोई, ओपाराम खोखर,पूर्व संरपच तथा विश्नोई महासभा के सचिव छोगाराम खोखर,महीराम मून्द बिरमराम,लालाराम बाबुलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे --

रामसिह विश्नोई का जीवन परिचय:- राजस्थान की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले किसानों के नेता व साब के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री रामसिंह जी बिशनोई एक किसान परिवार से थे।अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार में केबीनेट मंत्री रहे रामसिंह विश्नोई साब  का जन्म 20 अक्टूबर 1935 को तिलवासनी गांव में हुआ।  विश्नोई ने जोधपुर विश्वविद्यालय से BSC एलएलबी की उपाधि प्राप्त की। विश्नोई लुणी विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे। आप पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं, ग्यारहवी, व बाहरवीं विधानसभा में कांग्रेस के विधायक रहे। 1985 से 1986 तक राजस्थान सरकार में विभिन्न विभागों के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, जून 1989 से मार्च 1990 तक केबिनेट मंत्री रहे। फरवरी 1998 से अप्रेल 2002 तक पीएचईडी मंत्री व 2003 मे कृषि मंत्री रहे। एआईसीसी के सदस्य , प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ,इसके साथ ही विधानसभा में कई कमेटियों के सदस्य,तिलवासनी गांव के तीन बार सरपंच, बिलाड़ा के दो बार प्रधान,  भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, बिलाड़ा केंद्रीय भूमि विकास बैंक अध्यक्ष,जयपुर सेंट्रल भूमि विकास बैंक निदेशक,राजस्थान वन्यजीव सलाहकार मंडल सदस्य, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के चेयरमेन,खेजड़ली शहीदी पर्यावरण संस्थान व अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष रहे है।आपका निधन 22 अक्टूबर 2004 को हुआ।

Saturday, May 23, 2020

राजगढ़ बिश्नोई SHO आत्महत्या प्रकरण ने पकड़ा तूल, शेखावाटी में राजनीति गरमायी Churu News in Hindi

राजगढ़ (सादुलपुर) थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण (SHI Vishnudutt vishnoi suicide case) ने तूल पकड़ लिया है. विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या के बाद शेखावाटी में राजनीति गरमा (Politics heats up) गई है. धरने-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है.

चूरू. राजगढ़ (सादुलपुर) थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण  (SHI Vishnudutt vishnoi suicide case) ने तूल पकड़ लिया है. विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या के बाद शेखावाटी में राजनीति गरमा (Politics heats up) गई है. धरने-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. चूरू विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मामले की न्यायिक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं राजगढ़ के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां ने धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है. थाने के सामने काफी भीड़ एकत्र हो गई है. जिला कलक्टर संदेश नायक भी मौके पर पहुंच गए हैं. बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन और सांसद राहुल कस्वां वहां पहुंच रहे हैं. पुलिस अधीक्षक पहले ही से वहां मौजूद है.

राठौड़ ने कहा घटना पुलिस व्यवस्था पर तमाचा

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विडियो जारी कर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. राठौड़ ने थानाधिकारी की आत्महत्या की घटना को पुलिस व्यवस्था पर तमाचा बताया है. राठौड़ ने कहा कि स्थानीय राजनेता उनके ट्रांसफर के लिये झूठी शिकायतें कर रहे थे. उन्होंने मांग की है कि जिन पुलिस अधिकारियों ने विश्नोई पर दवाब बनाया उनका चेहरा बेनकाब किया जाए. राठौड़ भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं.
विज्ञापन

बेनीवाल बोले मामले की सीबीआई जांच हो
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिये सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह घटना सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान है. बेनीवाल ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को देकर गृह विभाग इस पर व्क्तव्य जारी करे. विधायक बिहारी विश्नोई ने भी मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है. बीकानेर के नोखा विधायक बिहारी विश्नोई ने कहा कि विष्णु दत्त जांबाज, दबंग और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. अपराधी-पुलिस और राजनेता के नापाक गठजोड़ के कारण यह घटना हुई है.


पूर्व विधायक न्यांगली ने थाने में शुरू किया धरना
वहीं पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने घटना को लेकर थाना परिसर में धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है. न्यांगली ने राजनीतिक दवाब में सुसाइड का आरोप लगाया है. पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और जिप सदस्य भी धरने पर बैठ गए हैं. तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने भी घटना पर दुख जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने भी प्रशासन से आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच करने की उम्मीद जताई है.

सरकारी क्वार्टर में सुबह फंदे से झूलता मिला था शव
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने शुक्रवार रात को अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को सुबह उनका शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन ने की सुसाइड नोट की पुष्टि की है. सुसाइड नोट में मर्जी से आत्महत्या करना बताया गया है. सुसाइड नोट में विश्नोई ने खुद को परेशान बताया है. साथ ही कहा कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. माता पिता आपको छोड़ कर जा रहा हूं. भाई को बच्चों के सपनों को पूरा करने की बात भी लिखी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Monday, January 26, 2015

ब्लॉग पर विज्ञापन कैसे लगाये

गूगल द्वारा हिंदी ब्लॉगस पर विज्ञापन देना शुरू करने के बाद उन ब्लॉग लेखक मित्रों जिनके पास अप्रूव एडसेंस खाता है, के फोन व सन्देश आ रहे है कि ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए एडसेंस कोड कैसे जोड़े जाये ?

इसी जिज्ञासा के उत्तर में आज हम चर्चा करते है कि अपने ब्लॉग से गूगल एडसेंस सेवा में माध्यम से कमाने के लिए ब्लॉग पर विज्ञापन कोड कैसे लगाये - 1-बी सबसे पहले अपने गूगल एडसेंस खाते में लॉग इन करें|
2-डेशबोर्ड में ऊपर My ads टैब पर क्लिक कर कोड इकाई (Adsense Code Unit)बनायें|



3- चित्र में दिखाए अनुसार New Ad Unit पर क्लिक करें|



4- सबसे पहले अपनी विज्ञापन इकाई का नाम दें|
5- विज्ञापन का आकार (Ad size and Ad Type, Display,style etc)चुनें व कोड प्राप्त करने के लिए नीचे सेव व गेट कोड (Save and get code) बटन पर चटका लगायें| निम्न चित्र अनुसार एक विंडो खुलेगी, जिसमें लिखे कोड नोट पेड (Notepad) पर सहेज लें|






- अब अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में लॉग इन करें और ब्लॉग के लेआउट (Blog Layout) पर क्लिक करें|
- एड ए गडगेट (Add a Gidget) पर क्लिक कर एक HTML/ JavaScript विजेट लें, और अपने विज्ञापन कोड (adsense code)उसमें चिपका (paste)कर सहेज (Save) दें| यह विजेट आप अपने ब्लॉग में जहाँ चाहें लगा सकते है|
आप जहाँ भी इस विजेट पर कोड लगाकर सहेजेंगे वहां वहां आपके ब्लॉग पर विज्ञापन नजर आयेंगे|