Monday, January 26, 2015

ब्लॉग पर विज्ञापन कैसे लगाये

गूगल द्वारा हिंदी ब्लॉगस पर विज्ञापन देना शुरू करने के बाद उन ब्लॉग लेखक मित्रों जिनके पास अप्रूव एडसेंस खाता है, के फोन व सन्देश आ रहे है कि ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए एडसेंस कोड कैसे जोड़े जाये ?

इसी जिज्ञासा के उत्तर में आज हम चर्चा करते है कि अपने ब्लॉग से गूगल एडसेंस सेवा में माध्यम से कमाने के लिए ब्लॉग पर विज्ञापन कोड कैसे लगाये - 1-बी सबसे पहले अपने गूगल एडसेंस खाते में लॉग इन करें|
2-डेशबोर्ड में ऊपर My ads टैब पर क्लिक कर कोड इकाई (Adsense Code Unit)बनायें|



3- चित्र में दिखाए अनुसार New Ad Unit पर क्लिक करें|



4- सबसे पहले अपनी विज्ञापन इकाई का नाम दें|
5- विज्ञापन का आकार (Ad size and Ad Type, Display,style etc)चुनें व कोड प्राप्त करने के लिए नीचे सेव व गेट कोड (Save and get code) बटन पर चटका लगायें| निम्न चित्र अनुसार एक विंडो खुलेगी, जिसमें लिखे कोड नोट पेड (Notepad) पर सहेज लें|






- अब अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में लॉग इन करें और ब्लॉग के लेआउट (Blog Layout) पर क्लिक करें|
- एड ए गडगेट (Add a Gidget) पर क्लिक कर एक HTML/ JavaScript विजेट लें, और अपने विज्ञापन कोड (adsense code)उसमें चिपका (paste)कर सहेज (Save) दें| यह विजेट आप अपने ब्लॉग में जहाँ चाहें लगा सकते है|
आप जहाँ भी इस विजेट पर कोड लगाकर सहेजेंगे वहां वहां आपके ब्लॉग पर विज्ञापन नजर आयेंगे| 

2 comments: