Tuesday, October 20, 2020

रामसिह विश्नोई 86 वा जंयती समारोह तिलवासनी मे आयोजित

 --
 मंहत नृसिंह दास के सानिध्य मे आयोजित हुआ हवन का कार्यक्रम -
स्पष्ट दबंग छवि के कारण विश्नोई को आज भी लोग जानते हैं

सर्व समाज के लिए काम करने वाले विश्नोई को लोग आज भी याद करते हैं
रामसिंह विश्नोई हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे- महेंद्र विश्नोई
विश्नोई समाचार  न्यूज पीपाड शहर (पत्रकार लक्ष्मण विश्नोई)  :-निकटवर्ती ग्राम तिलवासनी में बस स्टैड के पास स्थित विश्नोई स्मारक पर मंगलवार 20 अक्टूबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा  बिश्नोई महासभा के पुर्व अध्यक्ष, छतीस कोम के मसीहा रहे, साब के नाम से विख्यात  स्वर्गीय राम सिंह  विश्नोई की 86 वी जयंती समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने बताया कि स्वर्गीय रामसिंहजी विश्नोई एक स्पष्ट वक्ता और दबंग छवि के कारण आज भी आमजन के दिलों में जिंदा है रामसिंहजी ने कभी दलगत राजनीति नहीं की। राजनीति से उठकर सभी समाज के लोगों की सेवा स्वर्गीय रामसिंहजी ने की थी ,उनके किए हुए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं ।तिलवासनी में उनके समाधि स्थल पर बने हुए स्मारक पर मंगलवार सुबह से ही श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। मंगलवार सुबह बिश्नोई समाज के परंपरा अनुसार तिलवासनी बिश्नोई बगीची के महंत नरसिंह दास के सानिध्य में 120 शब्दों के साथ हवन पाहल का आयोजन किया गया। उसके तत्पश्चात वहां उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों तथा अनेक लोगों ने स्वर्गीय  राम सिंह  विश्नोई के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा राम सिंह जी के किए हुए कार्यों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।कोरोना काल को देखते हुए प्रतिवर्ष होने वाले श्रद्धांजलि समारोह इस बार स्थगित रखा गया ।लोगों ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने चहेते नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस मोके पर रामसिंहजी के पुत्र अमरसिंह, लुणी विधायक महेन्द्र खोखर,पुर्व प्रधान कुसुम विश्नोई,राष्ट्रीय विश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष विक्रम विश्नोई,तिलवासनी संरपच अनिल विश्नोई, ओपाराम खोखर,पूर्व संरपच तथा विश्नोई महासभा के सचिव छोगाराम खोखर,महीराम मून्द बिरमराम,लालाराम बाबुलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे --

रामसिह विश्नोई का जीवन परिचय:- राजस्थान की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले किसानों के नेता व साब के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री रामसिंह जी बिशनोई एक किसान परिवार से थे।अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार में केबीनेट मंत्री रहे रामसिंह विश्नोई साब  का जन्म 20 अक्टूबर 1935 को तिलवासनी गांव में हुआ।  विश्नोई ने जोधपुर विश्वविद्यालय से BSC एलएलबी की उपाधि प्राप्त की। विश्नोई लुणी विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे। आप पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं, ग्यारहवी, व बाहरवीं विधानसभा में कांग्रेस के विधायक रहे। 1985 से 1986 तक राजस्थान सरकार में विभिन्न विभागों के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, जून 1989 से मार्च 1990 तक केबिनेट मंत्री रहे। फरवरी 1998 से अप्रेल 2002 तक पीएचईडी मंत्री व 2003 मे कृषि मंत्री रहे। एआईसीसी के सदस्य , प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ,इसके साथ ही विधानसभा में कई कमेटियों के सदस्य,तिलवासनी गांव के तीन बार सरपंच, बिलाड़ा के दो बार प्रधान,  भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, बिलाड़ा केंद्रीय भूमि विकास बैंक अध्यक्ष,जयपुर सेंट्रल भूमि विकास बैंक निदेशक,राजस्थान वन्यजीव सलाहकार मंडल सदस्य, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के चेयरमेन,खेजड़ली शहीदी पर्यावरण संस्थान व अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष रहे है।आपका निधन 22 अक्टूबर 2004 को हुआ।

No comments:

Post a Comment